ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामरी के सम्बन्ध में फैलते अफवाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और प्रसाशन को सख्त आदेश दिया है. इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि “लाकडाउन के उल्लंघन के लिए IPC की धारा 188 के तहत 39,857 लोगों के खिलाफ 12,236 FIRs दर्ज़ की गई हैं। #COVID19 से संबंधित फर्जी समाचारों के संचलन के संबंध में 78 मामले दर्ज़ किए गए हैं.”
#CoronavirusLockdown के उल्लंघन के लिए IPC की धारा 188 के तहत 39,857 लोगों के खिलाफ 12,236 FIRs दर्ज़ की गई हैं। #COVID19 से संबंधित फर्जी समाचारों के संचलन के संबंध में 78 मामले दर्ज़ किए गए हैं: अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/dhgth57H07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020