Apna Dilli

लाकडाऊन: दिल्ली के हरीश, असहायों के लिए बने मसीहा

दिल्ली। 21 दिन के लॉकडॉउन की वजह से रोजाना की कमाई से अपना-अपना घर चलाने वाले लोगो को काफी दिक्कते आ रही है। ऐसे ही ज़रूरतमंद लोगो की मदद के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित भाई परमानंद कॉलोनी से हरीश परुथी द्वारा सभी ज़रूरतमंद लोगो की सहायता की जा रही है। बता दे कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी मे और लॉकडॉउन का पालन करते हुए लोगो की भीड़ न जमा हो इसलिए रोजाना राह चलते लोगो को भी कतार मे 1 मीटर का डिस्टेंस बनाकर भोजन दिया जा रहा है. साथ ही सभी लोगो को खाने के पैकेट उनके घर पर ही पहुॅचाये जा रहे हैं। हरीश परुथी द्वारा किये जा रहे इस कार्य की काफी सराहना भी की जा रही है.

Categories: Apna Dilli, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply