ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने और सख्त कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी जिलों को संक्रमित इलाकों को सील कर दिया है जिसमें 6 या 6 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस है।
इन इलाकों में गौतम बुद्ध नगर(नोएडा), आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, सहारनपुर, महाराजगंज और सीतापुर हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1247827079128809472?s=19
https://twitter.com/AHindinews/status/1247846189099184128?s=19
आगे कहा गया कि संक्रमित इलाके के हर घर की निगरानी होगी। कोरोना के हॉटस्पाट इलाकों में छूट नहीं मिलेगी, यहां सामानों की होम डिलेवरी की जाएगी। इन इलाकों में कोई भी दुकान या बैंक नहीं खुलेगा और वहां पत्रकार भी नहीं जा पाएंगे।
आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News