Breaking News

मंडलीय मुख्यालयों में होगी कोरोना टेस्टिंग लैब्स की स्थापना

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण कि जाँच के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, इसी क्रम में ACS, गृह व सूचना अवनीश के अवस्थी ने कहै कि “मुख्यमंत्री जी ने तय किया है कि प्रदेश के सभी मंडलीय मुख्यालयों के डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल में कोरोना टेस्टिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी.”

उन्होंने कहा है कि “देश के 24 मेडिकल काॅलेजों में से 10 में चल रही लैब्स को अपग्रेड करने के साथ जिन 14 मेडिकल काॅलेजों में लैब्स नहीं हैं, वहां लैब्स की स्थापना के निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिए हैं. मा. जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न तबकों से भी व्यापक समर्थन ‘कोविड केयर फंड’ को मिल रहा है। ‘कोविड केयर फंड’ में ऑनलाइन और चेक के माध्यम से भी धनराशि प्राप्त हो रही है. कोविड केयर फंड’ के माध्यम से लेवल 1, 2, और 3 के हाॅस्पिटल स्थापित करने, आवश्यक उपकरण, पीपीई, थर्मल एनालाइजर, वेंटीलेटर्स, एन-95 मास्क आदि सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिए हैं.”

Categories: Breaking News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply