संवादाता : आर एन राय
गाजीपुर | कोविड-19 वैश्विक महामारी राष्ट्रीय आपदा दौरान विशाल सिंह चंचल सदस्य विधान परिषद गाजीपुर के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने आज वार्ड नंबर 20 मारकीनगंज मोहल्ले में 100 गरीब असहाय भूखे लोगों को मोदी किट राहत सामग्री का वितरण किया गया उनके साथ वार्ड के सभासद ओम प्रकाश वर्मा,सभासद अनिल वर्मा आपदा प्रशिक्षक डॉ प्रदीप पाठक, विनय गुप्ता,आनंद राजन राही, आयुष सिंह,मनीष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया डॉ पाठक ने समस्त लोगो को लॉक डाउन,सोशल डिस्टेंटिंग, हाथ को बार बार साबुन से साफ करने, मास्क का प्रयोग करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सावधानी ही बचाव है, धैर्य एवम संयम के साथ नियम, निर्देशो का पालन करके ही संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाया जा सकता है एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा कि आपदा के दौरान सभी आवश्यक खाद्य राहत सामग्री का जरूरतमन्दों तक वितरण किया जाएगा आप सभी संयम से लाकडाउन का पालन करे|
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News