Breaking News

अब तक 107006 कोरोना टेस्ट हो चुकें हैं भारत में

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण का इलाज, आज हर देशों के लिए चुनौती है, भारत भी इस चुनौती का सामना कर रहा है, ऐसे में सबसे जरुरी है कोरोना संक्रमण मरीजों का टेस्ट होना. आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि “अभी तक 107006 टेस्ट हो चुके है।पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए। अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है.”

 

Categories: Breaking News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply