ब्यूरो डेस्क। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में मैदान में उतरें लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से निवेदन किया था कि “आप अपने घरों की बत्तियां बुझा के दिए या मोमबत्ती जलाएं” इस निवेदन आपको सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करना था और ये सब 5 अप्रैल रात 9 बजकर 9 मिनट पर करना था।
लेकिन कुछ नेता ऐसे ऐसे भी हैं जो अपने गुरुर में मस्त हैं, पिछले दिनों हमने देखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मना करने के बाउजूद 18 मार्च 2020 को यूपी के गाज़ीपुर सदर की विधायिका संगीता बलवंत ने अपने जश्न में सैंकड़ों लोगों का हुझुम इकठ्ठा किया था और ऐसा ही मामला हैदराबाद से आया है।
5 अप्रैल 2020 को हैदराबाद के भाजपा विधायक राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथ में मशाल लेकर कोरोना के विरोध में नारे लगाए-“हर घर में दीया जलाना है, कोरोना को भगाना है। चाइनीज़ वायरस गो बैक, चाइना वायरस गो बैक।” इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया।
हमारे देश के जनप्रतिनिधियों को सामाजिकता का परिचय देना होगा।
Categories: Breaking News