Breaking News

9 बजकर 9 मिनट पर, जगमगाता उठा देश

ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी में अपनी जान को बाजी पर लगा कर तमाम ऐसे लोग हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान में उतरे हुए हैं। सरकार भी हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं कि देश के नागरिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला कि हमें कोरोना की इस जंग में काम कर रहे सभी लोगों का मनोबल बढ़ाना होगा।

इसी क्रम में सबसे पहले उन्होंने मनोबल बढ़ाने के लिए घंटी और थाली इत्यादि बजाने का निवेदन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बज कर 9 मिनट पर सभी देशवासी अपने घरों की बत्तियां बुझा दे और दीए, मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च जलाकर कोरोना कि लड़ाई में मैदान में उतरे उन सभी लोगों का मनोबल बढ़ाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात को सभी देशवासियों ने अपने सर आंखों पर लिया और रविवार को रात 9:00 बज कर 9 मिनट पर पूरा देश जगमगा उठा।

Categories: Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply