ब्यूरो डेस्क। तब्लीगी जमात में शामिल विदेशी नागरिकों की वजह से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी आने के बाद सरकार हाई अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्रसाशन को सख्त आदेश दिए हुए हैं। पिछले दिनों गाज़ियाबाद में ट्रीटमेंट के लिए रखे गए जमात के लोगों ने वहां ड्यूटी कर रही नर्सों के साथ बदसलूकी किया था, जिसपर योगीसरकार ने सख्त एक्शन लिया था, अब इसी क्रम गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा 10 विदेशी नागरिकों सहित 5 अन्य पर FIR दर्ज किया गया है।
गाज़ियाबाद के SSP Kalanidhi Naithani ने बताया कि “टूरिस्ट वीसा के नियमों को तोड़ने के जुर्म में 10 इंडोनेशिया के नागरिकों पर साहिबाबाद क्षेत्र में मुक़दमा दर्ज कर इन्हे क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। इसके अलावा 1 लोकल गाइड और इनकी देखभाल करने वाले 4 अन्य लोगों को भी कब्जे में लिया गया है।”
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना में हो रही लापरवाही को लेकर इस वक़्त एक्शन मोड में है।
Categories: Breaking News