Breaking News

गाज़ीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी को रोकने के किये जहाँ एक तरफ सरकार तमाम कोशिशें कर रही हैं तो कुछ बड़ी लापरवाहियां सामने आयी हैं। निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। तब्लीगी ज़मात की घोर लापरवाही के चलते कई आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसा नहीं है कि देश में केवल तब्लीगी जमात से जुड़े लोग ही कोरोना पॉजिटिव हैं, इनके अलावा तक़रीबन 50% लोग अन्य माध्यम से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

इसी क्रम रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद ग़ाज़ीपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है। आपको बता दें कि सूचना के मुताबिक ये पांचो मरीज निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार फिलहाल इन्हे जनपद गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Categories: Breaking News

Tagged as: , , , ,

Leave a Reply