Breaking News

वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

ब्यूरो डेस्क। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है, जो अपने आप में चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसी क्रम रविवार को वाराणसी में एक 55 वर्षीय मरीज की मौत हो गई, वो कोरोना पॉजिटिव था।

वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया कि इस मरीज को ब्लड प्रेसर और डाइबटीज की शिकायत थी और इनकी मृत्यु भी ब्लड प्रेसर और डाइबटीज से हुई, लेकिन मृत्यु के बाद जब इनका कोरोना टेस्ट किया गया तो ये COVID 19 पॉजिटिव पाए गयें।

ये अपने आप में चुकाने वाला मामला है। सरकारी आकड़ों के अनुसार देश में अब तक 3030 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, अब 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 266 ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply