Breaking News

राशन बांटने में उड़ाया lockdown का मजाक

संवादातता। शैलेंद्र शर्मा


आजमगढ़। जिले के सदर तहसील में राशन का वितरण किया जा रहा था। राशन लेने के लिए बडी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। लेकिन यहां कोरोना वायरस के बारे में तहसील कर्मीयों ने जागरूक करना तो छोड़िये झुंड में भीड़ लगाकर राशन वितरण कर रहे थे। मौके पर जिम्मेदार भी मौजूद थे , लेकिन उन्होने इनको सोशल डिस्टेशिंग के बारे में न तो बताया न ही जागरूक किया। लेकिन जैसे ही कैमरे पर नजर गयी अधिकारी हड़बड़ा गये और आनन-फानन में सभी को दूर किया जाने लगात तो कुछ को वहां से भगाये जाने लगा। यही नहीं इस बावत पूछे जाने पर अधिकारी कन्नी काटते नजर आये।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply