Breaking News

बच्चों ने गुल्लक फोड़ गरीबों को खिलाया खाना

संवाददाता। शैलेंद्र शर्मा

आपदा की इस घड़ी में बच्चों ने फोड़े अपने गोल्लक पैसों को गरीब बच्चों में खाने के लिये भारत रक्षा दल को किया दान।

जहाँ पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है और आदमी किसी न किसी प्रकार से असहाय जरूरत मंदों की यथासंभव मदद कर रहा है।
ऐसे में आज़मगढ़ में छोटे छोटे बच्चों ने भी अपनी जमा पूंजी जरुतमन्दों के जरूरतों को पूरा करने के लिये भारत रक्षा दल को दान कर दिया।

निराला नगर के निवासी राकेश चौरसिया के पुत्र कैरव समर्पण ने अपने गोल्लक से 1706 रुपये और पुरानी कोतवाली असिफगंज के निवासी अमित वर्मा के पुत्र कुंज वर्मा ने 2553 एव कोलघाट निवासी मनीष कृष्ण के घर के बच्चे सृजन कृष्ण, सौम्य कृष्ण, अश्वी, कृष ने अपने गोल्लक से कुलमिलाकर 4346 रुपया का दान भारत रक्षा दल को किया।

बच्चों ने टोटल 8605 रुपये का बहुमूल्य योगदान दिया जिसका भारत रक्षा दल परिवार सदैव ऋणी रहेगा।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply