ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये बुजुर्ग के लिए ज्यादा खतरनाक है। लेकिन इसके कोई ठोस सबूत नहीं हैं। आप बस इतना समझें कि COVID 19 एक खतरनाक संक्रमण है, इससे बचना ही एक मात्र उपाय है। इसी क्रम पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया।
पुणे जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक नंदापुरकर ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि “यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी।” पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है। जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है।
Categories: Breaking News