ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पुरे देश में लॉकडाउन है। अनाव्यश्यक घर से निकलना मना है और इस अनाव्यश्यक काम में मस्जिद और मंदिर शामिल है।
लॉकडाउन के दौरान दवाएं और राशन जैसी सुविधाएं जरुरी है। शुक्रवार को जनपद गाज़ीपुर के समस्त थानों द्वारा मस्जिद/मंदिर के मौलवी/ पुजारियों की मीटिंग की गई और बताया गया कि “इस महामारी से बचें जितना हो सके अपने घरो में रहे लाॅक डाउन का पालन करें । घर से बाहर न निकले सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें ।”
Categories: Breaking News