Breaking News

M.A.H.इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया राशन का वितरण

ब्यूरो डेस्क। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु पुरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। लॉकडाउन के अंतर्गत जरुरी सामान की दुकाने, प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर खुली रहेंगी, साथ ही जिला प्रशासन ने राशन की होम डिलेवरी के लिए कुछ दुकानों के नंबर सार्वजनिक किये हैं। लेकिन इन साडी सुविधाओं के बावजूद भी जनपद ग़ाज़ीपुर में कई तबका ऐसा है, जहाँ भोजन नहीं पहुँच पा रहा है , कई गरीब तबका ऐसा है, जिसके पास भोजन का इंतज़ाम करने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में जिला प्रशासन सहित कई सामाजिक संगठन व समाज सेवियों ने हाथ बढ़ाया है। अब इसी क्रम ग़ाज़ीपुर शहर स्थित M.A.H.इण्टर कॉलेज भी असहायों की मदद के लिए आगे आया।

WhatsApp Image 2020-04-04 at 12.45.45 PM

शनिवार को M.A.H.इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मु० खालिद अमीर, रासन व आवयश्यक सामान की 25 बड़े पैकेज लेकर सदर तहसीलदार के कार्यलय पहुंचे। अब ये जरुरी सामान जनपद असहाय गरीबों में बांटा जायेगा। जनपद में जिला प्रशासन के हाथ में हाथ मिलाकर गरीबों की सेवा करने वालों की हर तरफ तारीफ हो रही है।

Categories: Breaking News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply