ब्यूरो डेस्क। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए एक तरफ जहाँ सभी सरकारी तंत्र प्रयत्नशील है तो इस मामले गाज़ीपुर पुलिस भी पीछे नहीं है। गाज़ीपुर पुलिस लगातार असहाय लोगों की मदद में जुडी है और साथ ही आम जनमानस को जागरूक करने में लगी हुई है। इसी क्रम जनपद गाज़ीपुर के सादात थाना के थाना प्रभारी ने माइक से लोगों को जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी सादात द्वारा कोरोना से बचाव तथा इसके रोकने के उपाय एवं कोरोना से सम्बंधित अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु माइक से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “आप अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।” उन्होंने ने कहा कि “हम नहीं चाहते की किसी के ऊपर लाठी उठाया जाये, बस आप हमारा सहयोग करिये, अपने घरों में रही, प्रधान से भी मेरी अपील है कि वो लोगों को जागरूक करें।”
Categories: Breaking News