ब्यूरो डेस्क।दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज को खाली करा लिया गया है. यहां से 2361 लोगों को तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद निकाला गया है। इसमें से 617 लोगों के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बाकी बचे लोगों को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ीपुर में भी तबलीमी ज़मात से जुड़े 11 लोगों को गाज़ीपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ने इसका खुलासा लिया है।
इस विडिओ को प्ले कर आप पुलिस अधीक्षक की बाइट सुन सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि “गाज़ीपुर में 11 लोगों को चिन्हित किया गया है जो 12/13 तारीख की रात में हज़रत निजामुद्दीन में जो जमात थी वहां गए हुए थे उसके बाद सुहेलदेव एक्सप्रेस से वापस जनपद में आएं। उन्हें क्वारेन्टाइन किया गया है और 11 लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है कि उनमे कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। इसके अलावा इनमे से तीन लोग चिन्हित किये गए हैं जो सहारनपुर से हैं और बाकि आठ लोग देहरादून से हैं। ये 12 तारीख को देहरादून से ट्रैन पकड़ कर हज़रत निजामुद्दीन आएं और उसके बाद जनपद में आएं थे, जनपद में जहाँ जहाँ, जो जो लोग इनके संपर्क में हैं, इनसे पूछ ताछ करके उनको भी टेस्ट किया जा रहा है और उनको एक स्थान पर क्वारेन्टाइन करके रखा गया है।”
Categories: Breaking News