Breaking News

ट्रेन के डिब्बों में आइसोलेशन और क्वारंटीन बेड बनाने की तैयारी शुरू : संयुक्त सचिव

ब्यूरो डेस्क। Corona Virus के मद्देनज़र प्रधानमंत्री Narendra Modi ने पुरे देश को 21 दिन के लिए Lock Down करने की घोषणा कर दिया था। इस घोषणा के बाद बड़े शहरों प्रवासी मजदूरों, कर्मचारियों का पलायन शुरू हो गया है, लाखों की संख्या में लोग बड़े शहरों से अपने गाँव की लौट रहे हैं। जिसमे कई मौतों को खबर आयी है। COVID 19 से रोकथाम के लिए Social Distancing बहुत जरुरी है, इसीलिए देश में 21 का Lock Down किया गया है।

देर सही लेकिन सरकार  ने कुछ अहम् कदम उठाएं हैं उनमे से एक है Indian Rail डब्बों में संयुक्त सचिव द्वारा आइसोलेशन और क्वारंटीन बेड बनाने की तैयारी शुरू होने की घोषणा की गई है।

आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं कि लव अग्रवाल जो कि संयुक्त सचिव हैं उन्होंने कहा है कि “भारतीय रेल द्वारा 20,000 डिब्बों में 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटीन बेड बनाने की तैयारी की जा रही है”

उम्मीद है कि सरकार का ये कदम जनहित कारगर होगा।

Leave a Reply