Breaking News

गाज़ीपुर :क्वारेन्टाइन में रखें गए लोगों के खाना मांगने पर हुआ लाठीचार्ज

ब्यूरो डेस्क। Corona Virus में मद्देनज़र पुरे देश में 21 दिन का Lock-down है, इस दौरान जो लोग बहार से आ रहे हैं उन्हें क्वारेन्टाइन में रखा जा है। जिला प्रशासन ने मैरेज हॉल, कॉलेज इत्यादि को चुना है क्वारेन्टाइन हेतु। क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगो को भोजन और मेडिकल सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी क्रम बड़ी खबर जनपद गाज़ीपुर से आयी है, एक व्यक्ति ने ट्वीटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को सुचना दिया है कि जनपद गाज़ीपुर के रामपुर कनुआ स्वर्गीय चंद्रशेखर महाविद्यालय तहसील सेवराई में कुछ लोग हैं जो भूखे हैं और भूख हड़ताल पर हैं जिनपर SDM द्वारा लाठी चार्ज किया गया है। इस Uttar Pradesh Police ने भी रिप्लाई दिया है।

Uttar Pradesh Police ने Ghazipur Police को कहा है कि “कृपया शिकायतकर्ता के आरोप की जाँच कर उचित कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अतिशीघ्र अवगत कराएं।”

तो Ghazipur Police ने भी कहा कि “क्षेत्राधिकारी जमानिया व थाना प्रभारी गहमर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।”

Categories: Breaking News

Tagged as: , , , ,

Leave a Reply