ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस के महामारी के फैलने से देश में 21 दिनो का लॉक डाउन किया गया जिसके चलते अन्य राज्यो की मीेले, फैक्ट्रियां, कारखाने सब बन्द हो गये। जिसमें काम करने वाले मजदूरो, कारीगारो, एवं कर्मचारी जो जनपद में किसी न किसी माध्यम से पहुच रहे है उन्हे
चिकित्सकीय जॉच के उपरान्त ही 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद ही स्वस्थ्य रहने पर ही उसे घर भेजा जायेगा।
सोमवार को सूचना विभाग गाज़ीपुर द्वारा जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह एंव उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से आये
व्यक्तियो को जिसमें स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज 85 व्यक्ति, गीतान्जली पैलेस शास्त्री नगर में 65 व्यक्ति, एंव रॉयल पैलेस बंशीबाजार में 71 व्यक्ति कुल 221 व्यक्तियो केा अलग-अलग स्थानो रखते हुए उन्हे क्यूरोटाइन किया जा रहा हैं। उक्त स्थानो का स्थलीय निरीक्षण कर मास्क भी वितरण करते हुए उनको सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने विषेश बल दिया।
उन्होने इस सेन्टरो पर दिये जाने वाले नाश्ते और भोजन आदि की जानकारी ली।
…………………………..
Categories: Breaking News