Breaking News

सभी बैंक और संस्थान टाल दें 3 महीने की EMI : RBI

ब्यूरो डेस्क। COVID 19 वायरस को देखते हुए पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, चूँकि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहना जरुरी है, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना है।  एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दुरी बनाकर रखें, हाथों को बार बार धोएं।

कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार हर मुमकिन सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है, इसी क्रम में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी बैंक और लोन देने वाली संस्थाओं को सलाह दिया है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि “सभी बैंकों को ग्राहकों से तीन महीने के लिए ईएमआई टाल देनी चाहिए” आगे उन्होंने कहा कि “सभी बैंक, लोन देने वाली संस्थाएं सभी लोन पर तीन महीने की रोक लगा सकती हैं”

Leave a Reply