संवादाता : शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। लाॅक डाउन के पांचवे दिन जिला प्र्रशासन की मेहनत रंग लायी। अब सब्जी और फल की दुकानों से भीड़ गायब हो गयी । बतातें चलें की पिछले तीन दिनों तक युद्धस्तर पर प्रशासन ने तैयारियों में लगा रहा लेकिन सब्जीमंडी में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हर वार्ड में दो दुकान के साथ ही प्रमुख स्थानों पर सब्जी और फल की दुकानों को लगवाया और सोशल डिस्टेंश बनाये रखने के लिए चाक या चूने से गोला मारा। प्रशासन की मेहनत रंग लायी और पिछले चार दिनों से चल रही भी भीड़ समाप्त हो गयी। लोग आराम से आये और बिना किसी भीड़-भाड़ के अपनी आवश्यक जरूरत के सामानों को लेकर वापस चलेें गये।
Categories: Breaking News