Breaking News

नवरात्र के प्रथम दिन पीएम मोदी किसके लिए करेंगे साधना

ब्यूरो डेस्क। वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं, इसी क्रम में उन्होंने देश को 21 दिन तक लॉकडाउन करने की घोषणा भी कर दिया, लेकिन इस दौरान जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के प्रथम दिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि

“आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।”

ABT NEWS भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता है।

Leave a Reply