ब्यूरो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें कोरोना वायरस यानी COVID 19 वायरस से जंग जितने के लिए हमें 21 दिन घर में रहना पड़ेगा। पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन होगा।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे आग्रह किया है कि “प्रदेश कि जनता अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी जी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें। हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे,बाहर एकदम नहीं निकलेंगे। हम सब मिल कर ही मानव सभ्यता के लिए इस बड़े खतरे से निपट सकते है।”
महत्वपूर्ण संदेश… https://t.co/jxatXNmPix
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2020
उन्होंने आगे कहा कि “प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें।”