ब्यूरो डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है. तमाम मीडिया सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल से तीन तक यूपी के सभी जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा. अभी तक 17 जिलों में ही लॉकडाउन था, जो कि 25 मार्च तक जारी रहने वाला था. अब इसे बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है।
There will be a complete lockdown in the state till March 27, all borders to be sealed. Operation of all flights, buses, metro rails and trains stopped: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/q9O0yo1tfa
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2020