ब्यूरो डेस्क। कोरोना वायरस मद्देनज़र सरकार लगातार प्रयासरत है और हर संभव कोशिश कर रही है कि इसे रोका जा सके। इसी क्रम में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नेशनल टास्क फोर्स बनाई थी.
इसी टास्क फोर्स ने अब सुझाव दिया है कि COVID-19 के हाई रिस्क वाले मरीजों के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी COVID-19 के मरीजों के इलाज के लिए ये दवा सुझा चुके हैं. उन्होंने 21 मार्च को ट्वीट कर कहा था,
‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और एजिथ्रोमाइसिन साथ में लेना दवा की दुनिया के इतिहास में गेमचेंजर साबित हो सकता है.’
अब भारत में भी इसके इस्तेमाल की परमिशन दे दी गई है. दरअसल, भारत में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
Categories: Breaking News