ब्यूरो डेस्क। कोरोना वायरस संकट के बावजूद जनता द्वारा देश की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेवाएँ सुनिश्चित करने वाले सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य सभी राष्ट्र रक्षकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर अभिनंदन किया गया । आज ठीक ५ बजे ५ मिनट तक तालियाँ बजा कर देश के कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेताओं और जनमानस ने तालिया, घंटी और बर्तन बजाकर आभार व्यक्त किया। वहीँ उत्तर प्रदेश जनपद ग़ाज़ीपुर में भी जनता द्वारा इस मुहीम में पूरा सहयोग दिया गया।
Categories: Breaking News