ब्यूरो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। आपने, जनता जनार्दन, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने माननीय PM श्री @narendramodi जी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता की है मैं आप सबका हृदय से धन्यवाद देता हूँ। महामारी का खतरा समाप्त नहीं हुआ है, बचाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा कि “कोरोना वायरस छूत की बीमारी है , जरुरी है की हम दुरी बनाकर रखें, चिकित्सों के सलाह को ध्यान में रखें। प्रदेश सरकार ने सभी कदम उठाएं हैं , प्रदेश में २७ में ११ लोग स्वस्थ हो चुके हैं, ध्यान रहे ये संख्या न बढ़ने पाएं। मैं जनता से अपील करूँगा की वो इससे घबराएं ना, सरकार सबके साथ है, हम प्रदेश में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। जिन्हे काम नहीं मिल पा रहा है, उन्हें सरकार भत्ता और खाद्यान की व्यवस्था कराएगी। उपचार और जाँच निःशुल्क उपलब्ध करा दिए गए हैं। हमारे पास 2000 से अधिक आईशूलेशन बेड हैं , हम लोगों आगमि 2 दिनों के अंदर इस लक्ष्य को 10000 से ऊपर बढ़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है। कहीं कोई समस्या नहीं है इसीलिए आप अपने कोई चीज़ जमा न करें, भीड़ भाड़ न लगाएं, अनावश्यक दुकानों में भीड़ लगाकर सामानों को अपने यहाँ जमा न करें और दूसरा मैं दवा व्यवसायिओं और व्यापारी बंधुओं से मै अपील करूँगा जमाखोरी को कत्तई बढ़ावा न दें, किसी वस्तु के वास्तविक दाम से अधिक दाम कत्तई ना लें, अगर कहीं भी इस प्रकार की शिकायत मिलेगी, सरकार इस मामले में सख्त कार्यवाही करेगी। हर व्यक्ति इस बात को ध्यान में रखें। देश की इस लड़ाई में हर नागरिक सहभागिता आव्यश्यक है। ” #JantaCurfew

मुख्यमंत्री ने पुलिस, जनता और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। #JantaCurfew

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading