Breaking News

बहादुरगंज कस्बे में जनता का दिखा कर्फ्यू

संवाददाता : बेलाल अहमद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर आज बहादुरगंज क़स्बे में जनता कर्फ्यू के दौरान ज़बरदस्त बंदी दिखाई पड़ी औऱ दवाखाना औऱ मेडिकल क्लीनिक को छोड़कर सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद पड़े हुए दिखाई दिये इसमें जनता की सहभागिता भरपूर तऱीके से दिखने दी औऱ लोगों ने अनावश्यक रूप से घर से निकलना उचित नहीं समझा गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूरे मार्केट का भ्रमण करके लोगों को जनता कर्फ्यू में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की थी तथा केरोना से बचाव के उपायों को अपनाने पर बल दिया था जिसमे नगर पंचायत बहादुरगंज की ओर से भी भरपूर सहयोग किया गया था जिसमे पूर्व चेयरमैन औऱ सभासद एवं रेयाज अहमद अंसारी ने भी जनता से इस बन्द का सह्योग करने की प्रार्थना की थी बहादुरगंज क़स्बे के बस स्टैंड सदर बाजार दक्खिन मोहल्ला पुरानी सब्ज़ी मंडी नई सब्ज़ी मंडी पुलिस चौकी पठान टोली छावनी डकीनगंज स्टेट बैंक यूनियन बैंक चण्डिका का स्थान गन फैक्टरी सिग्मा टेक कंप्यूटर शाही मस्जिद रहमानी मस्जिद डीजे टेलर पूल वाली मस्जिद जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जबरदस्त बंदी देखने को मिली लोगों ने स्थानीय प्रशासन तथा सरकार से साफ सफाई पर ध्यान देने दवा का छिड़काव करवाने तथा मास्क इत्यादि बंटवाने की गुहार लगाई इस अवसर बड़े बुज़ुर्ग तथा युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply