Breaking News

गाजीपुर शहर में हुई 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक हत्या

संवाददाता  सऊद अंसारी

गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकलेनाबाद में जुनेर पीर बाबा के मजार के पास दो युवको को अज्ञात अपराधियो ने चाकू मार और ईंट पत्‍थर से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी, दूसरे घायल का उपचार जिला अस्‍पताल में चल रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गांव के निवासी आयुष्‍मान सिंह 20 वर्ष जो पीजी कालेज बी-कॉम तृतीय वर्ष का छात्र था। नोनहरा थाना क्षेत्र के रविंद्र प्रताप सिंह 22 वर्ष दोनो सकलेनाबाद में मजार के पास कमरा किराये पर लेकर रहते थे। आज शुक्रवार की रात में करीब 8:30 बजे अज्ञात हमलावरो ने दोनो युवको पर चाकू और ईंट पत्‍थर से हमला बोल दिया, उन्‍हे गंभीर रूप से मारकर घायल कर दिया। जिसमें घटना स्‍थल पर ही आयुष्‍मान सिंह की मौत हो गयी है, गंभीर रूप से घायल रविंद्र प्रताप सिंह को ईलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराय गया है। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गये है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply