Breaking News

3 राज्य पूरी तरह से लॉक डाउन, 75 जिलों में सिर्फ जरूरी सर्विस

ब्यूरो डेस्क। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे पर नियंत्रण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच चुकी है. 

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक समेत कई राज्यों में बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है. कुल मिलाकर देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.

कर्नाटक के 9 जिलों 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. जिनमें बेंगलुरु, कलबुर्गी , धारवाड़, चिक्कबल्लापुर, मैसूरु, कोडूगु , मंगलुरु और बेलगावी शामिल है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 23 और 24 मार्च को सभी स्थायी व अस्थायी दुकानें, ठेले बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Categories: Breaking News

Leave a Reply