Breaking News

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन के तीन वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया।

संवादाता: शैलेन्द्र शर्मा

आजमगढ़ । प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आजमगढ़ पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन के तीन वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में भ्रष्ट्राचार और जातिवाद का बोलबाला था। जब से हमारी सरकार आयी है प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है। हमने प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया और भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाई। सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वी0ओ0-1- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सुरेश राणा ने सुशासन के तीन वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक अखिलेश को सरकार चलाने का मौका मिला, लेकिन उन्होने जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्ट्राचार का बोलबाला रहा। आज उत्तर प्रदेश की जनता विकास के रास्ते पर चलाना शुरू कर दी है। अब प्रदेश में दंगे की राजनीति नहीं चलेगी।
बाईट सुरेश राणा मंत्री भाजपा

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply