ब्यूरो डेस्क। कोरोना का कहर पुरे भारत में फैला हुआ है , भारत में अब तक तक़रीबन 166 केस आ चुके हैं जिसमे सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र के हैं। अब हमें सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की नॉएडा में स्थित HCL कंपनी में कोरोना का एक सस्पेक्ट पाया गया है। आपको बतया दें विश्व में कोरोना मरने वालों की संख्या अब तक़रीबन 9000 पहुँच चुकी है।