Breaking News

सिगरा स्टेडियम में टहलने वालों की संख्या बढ़ी,बढ़ा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा!

संवादाता : विश्वजीत कुमार

वाराणसी। एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने विद्यालय से लेकर जिम मॉल व उन सभी स्थानों पर रोक लगाई है जहां भीड़ ज्यादा होती है ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।इसके इतर सिगरा स्टेडियम व शहीद उद्यान में टहलने/खेलने वाले सैकड़ों की संख्या में मौजूद है।जिला प्रशासन को इस तरह भी अपना ध्यान आकृष्ट करना होगा।बड़ी संख्या में इन स्थानों बुजुर्गों व बच्चों के अलावा महिलाएं भी शामिल है।जो संक्रमण को खुले दावत जैसी प्रतीक हो रही है।गौरतलब है कि इन स्थानों के लिये जिला प्रशासन की तरफ से कोई एडवाइजरी भी नही जारी की गई है।नतीजा रोकने पर या बड़ी संख्या में जमावड़ा रोकने का प्रयास करने पर कुछ वरिष्ठ सभ्रांत लोगों हुज्जत का भी सामना करना पड़ा।वही स्थित छावनी के नेहरू पार्क में भी देखने को मिली यहां भी सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग महिला व बच्चें नजर आये।जिला प्रशासन को अविलंब इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि सही मायने में बचाव हो सकें।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply