संवादाता: विश्वजीत कुमार
गाज़ीपुर। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 16 मार्च को दोपहर 1:00 बजे टाउन हॉल मैदान मैदागिन से भारत माता मंदिर तक साइकिल यात्रा निकाला गया। कांग्रेसजनों का कहना है कि विश्व स्तर पर डीजल पेट्रोल के मूल्य में भारी गिरावट के बाद भी केंद्र की जनविरोधी भाजपा सरकार द्वारा भारत में पेट्रोल व डीजल के ऊपर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया जो आम जनों, किसानों, नौजवानों, पर कुठाराघात के समान प्रदर्शित हो रहा है।यात्रा के दौरान साइकिल से ईंधन संचालित स्कूटी को खींचने का भी दृश्य दिखाई दिया। साथ हीं यात्रा में शामिल लोगों के हाथों व उनके साइकिल पर प्रधानमंत्री मोदी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों के अंतर वाला पोस्टर भी देखने को मिला। सायकिल यात्रा का नेतृत्व वाराणसी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने किया। तथा साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक पिंडरा अजय राय, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, राघवेंद्र चौबे, दिलीप सोनकर, नवीन चौबे, मनोज यादव के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Categories: Breaking News