संवादाता: विश्वजीत कुमार
वाराणसी। केंद्रीय पूजा समिति के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक दिनांक 15 मार्च को सायकालीन 6 बजे से पातालपुरी मठ में आहूत हुई। जिसमें आगामी नवरात्र के अभिनंदन के लिए निकली जानेवाली अभिनंदन यात्रा को सफल बनाने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
लगभग विगत 5 वर्षों से निकलने वाली इस अभिनंदन यात्रा में काशी के कई सम्मानित व गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अभिनंदन यात्रा की तिथि निर्धारित करने व इस बार विशेष क्या हो,इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक का नेतृत्व केंद्रीय पूजा समिति काशी के अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा ने किया। जिसमें मुख्य रूप से पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर श्री बालक दास जी की उपस्थिति में धर्मराज, आलोक तिवारी, मनीष मिश्रा, दीपक चौरसिया, पुरुषोत्तम पाण्डेय, संजय विश्वंभरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Categories: Breaking News