संवादाता: ज़फ़र इक़बाल
ग़ाज़ीपुर। जमानिया कस्बा निवासी व दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक व मुख्य सचेतक दिलीप कुमार पांडेय का शनिवार को नगर में प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने स्वागत किया। मदनपुरा रोड स्थित एक लान में सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। विधायक दिलीप पांडेय शनिवार को सड़क मार्ग से दिल्ली से जमानियां अपने आवास पहुंचे। दिलीप पाण्डे का जैसे लोगों को खबर मिली अपने ज़मानिया के लाल के आने की लोग उनके स्वागत के लिए फूल व मालाओं के साथ तैयार हो गए सभासद सलीम व गन हॉउस पर साद जलाली ने उनका जोरदार स्वागत किया।इसके बाद हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ शरद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनका जबरदस्त स्वागत व सम्मान किया गया साथ मे डॉ राकेश कुमार सिंह डॉ संजय कुमार सिंह,महमूद अली खान,भूपेंद्र सिंह,डॉ अखिलेश कुमार शर्मा तथा कॉलेज के प्रोफेसर, डॉ शिक्षको ने अपने होनहार छात्र का जबरदस्त स्वागत व सम्मान दिया। इस स्वागत व सम्मान से अभिभूत होकर अपने पुरानी बाते बताने लगे और कहे कि शिशु से लेकर स्नातक तक कि शिक्षा व संस्कार यहीं पाया। श्री पांडेय ने कहा कि राजनीति में आने का मकसद केवल देश की सेवा करना है। आम आदमी पार्टी में अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद मैं लगातार पार्टी में कार्यकर्ता से लेकर पार्टी प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष के पद तक कार्य कर चुका हूं। पार्टी ने मुझे दिल्ली विधानसभा का मुख्य सचेतक पद भी दे दिया है।दिलीप पाण्डे की आम आदमी के तरह व्यहवार व सादगीपूर्ण जीवन की प्रचार्य महोदय के साथ सभी ने प्रशंसा की।संचालन शशि शेखर उपाध्याय व अध्यक्षता डॉ शरद श्रीवास्तव ने किया।
Categories: Breaking News