ब्यूरो रिपोर्ट। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने यस बैंक में रिकन्स्ट्रक्शन यानी हिस्सेदारी में बदलाव की योजना को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI), यस बैंक के 49 प्रतिशत शेयर खरीदेगा. इसमें से 26 प्रतिशत शेयर तीन साल के लिए लॉक इन होंगे. यानी SBI तीन साल तक अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से कम नहीं कर पाएगा. बाकी निवेशकों से भी यस बैंक के शेयर खरीदने के लिए बात की जा रही है. दूसरे निवेशक अपनी 75 फीसदी हिस्सेदारी तीन साल तक नहीं बेच पाएंगे. आपको बता दें कि यह योजना रिजर्व बैंक ने तैयार की है।
जानकारी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने राहत के संकेत भी दिए. सीतारमण ने बताया कि जल्द ही यस बैंक के ग्राहक 50,000 से ज्यादा रुपये निकाल सकेंगे। रिकन्स्ट्रक्शन योजना की नोटिफिकेशन जारी होने के तीन दिन यस बैंक पर लगी पाबंदियां हट जाएंगी. साथ ही सात दिन में नया बोर्ड बन जाएगा. इसमें एसबीआई से कम से कम दो डायरेक्टर होंगे.
Categories: Breaking News