Breaking News

अवैध कब्जा करने से रोकने के लिए एसपी से लगाई गुहार

संवादाता: शैलेन्द्र शर्मा

आजमगढ़। जिले के सगड़ी तहसील के ओढ़रा सलेमपुर गांव निवासी एक महिला ने अवैध कब्जा करने से रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची रौनापार थाना क्षेत्र के ओढ़रा सलेमपुर गांव निवासीनी चन्द्रकला का कहना है िकवह आबादी की जमीन में रिहाइशी मंडई और पशुओ के रहने के लिए मंडई काफी वर्षो से बना कर रहती थी। गांव के कुछ लोगों की नजर इस जमीन पर पड़ गयी । चार मार्च को विपक्षीगण ने उसकी मंडई को गिरा दिया व पशुओं को भगा दिया। इसकी शिकायत थाने में की गयी जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गयी। इसी बीच 13 मार्च को भी विपक्षियों ने पुनः मंडई गिरा दिया और पशुओं को छोड दिया। इस बार थाने पर शिकातय की गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से जांच कर घटना में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply