संवादाता: शैलेन्द्र शर्मा
# जिलाधिकारी से भ्रष्टाचार और गबन करने वाले सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। सठियांव विकास खंड के अमिलो गांव के ग्रामीणों ने अमिलो सहकारी समिति के सचिव व जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से भ्रष्टाचार और लाखों रूपये गबन करने वाले सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अमिलो गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि अमिलो सहकारी समिति के सचिव भूमिहीन, गरीब, किसान मजदूरों वोट लेने के चक्कर में सदस्य बना दिये थे। अब जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक व सचिव की मिली भगत से गरीबो को सुविधा के बदले दुबारा पैसे की वसूली की जा रही हैं। हालत यह है कि जो लिये थे उनको छोड़िये जो नही लिये थे उनके नाम से फर्जी बकाया 20 से 25 वर्ष बाद वसूली की नोटिस दी जा रही है । इसके साथ बैंक में बड़े पैमाने पर लाखों का घोटाला हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Categories: Breaking News