संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर विनीत राय अपने हमराहियों के साथ जलालाबाद चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी के वाहनों के साथ 02 व्यक्ति बहरामपुर की तरफ से नायकडीह जाने के लिए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नायकडीह पुलिया से 50 मीटर पहले एम्बुश लगा कर आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी की जाने लगी। कुछ समय बाद 02 व्यक्ति 02 मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए फिर पुलिस की टीम ने घेराबन्दी करके उन दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछ-ताछ करने व कागजात मांगने पर अभियुक्त संदीप ने बताया गया कि यह जो दोनों मोटर साइकिल हैं, यह चोरी की हैं। जिनको जनपद वाराणसी से हमलोगों द्वारा चोरी किया गया था और दूसर अभियुक्त शिवकुमार ने बताया गया कि चोरी के कुछ वाहन अभी हमारे घर पर रखे हुए हैं। अभियुक्त शिवकुमार के निशानदेही पर उसके घर से चोरी की 04 मोटर साइकिलें और बरामद कर ली गई। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह 04 मोटर साइकिलें भी जनपद वाराणसी व गाज़ीपुर से हम लोगों द्वारा चुराई गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शिवकुमार चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान निवास- महेशुआ थाना दुल्लहपुर, जनपद गाज़ीपुर ।
2. संदीप यादव पुत्र भैया लाल यादव निवास- ग्राम भालाबुजुर्ग थाना बहरियाबाद, जनपद गाज़ीपुर ।
बरामदगी
(1) 01अदद अपाचे मोटर साइकिल। (2) 01अदद स्पेलेण्डर प्लस नं0 UP70BE1246.
(3) 02 अदद हीरो पैसन प्रो0। (4) 01 अदद पल्सर बजाज लाल रंग ।
(5) 01 बजाज प्लेटिना काला रंग ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. उप निरीक्षक विनीत राय थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जनपद गाज़ीपुर ।
2. उप निरीक्षक रामअनुग्रह पाण्डेय थाना दुल्लहपुरनन्दगंज जनपद गाज़ीपुर ।
3. कांस्टेबल आदित्य यादव, कांस्टेबल अम्बुज पाल, कांस्टेबल रंजीत सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, कांस्टेबल निष्पा पटेल थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ।
Categories: Breaking News