संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। पुलिस लाइन स्थित प्रांगण में परिवार परामर्श केंद्र में सरदार दर्शन सिंह की अध्यक्षता में कुल 10 परिवारों का विवाद प्रस्तुत हुए। इनमे विध्रम्मपुर थाना करंडा के ऋषिकेश कुशवाहा की पत्नी सीमा कुशवाहा की शिकायत थी। कि उसके पति हमेशा उससे दूरी बनाए रहते हैं। इस शिकायत पर उसके पति को समझाकर उसकी विदाई करवाई गई एवं पहाड़पुर कला थाना नंदगंज के रविंद्र की पत्नी दुर्गावती की शिकायत थी। उसके ससुर हमेशा उससे कड़वी बातें करते हैं। इस पर उसके पति और उनके ससुर को समझा कर विदाई करवाई गई। इस प्रकार दोनों परिवारों का विवाद विधिक कार्रवाई व सुझाव देते हुए निस्तारित किया गया। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में वीरेंद्र यादव, सोनिया सिंह महिला आरक्षी राजप्रिया आदि लोग प्रमुख थे।
Categories: Breaking News