संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक जमानिया के मार्गदर्शन पर सुनील कुमार तिवारी एवं अपनी टीम के साथ कार्यो में लगे थे। कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अर्टिगा कार नं0 BR01PB9180 से नाजायज अंग्रेजी शराब लेकर जबुरना से करमहरी के तरफ से आ रहा है। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मय हमराही कर्मचारियों की मदद से अभियुक्तों को करमहरी चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्तों के पास से 180 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- बबलू कुमार पुत्र स्व0 केदार नंद गुप्ता निवास- चिरैयाटर देवीस्थान थाना जक्कनपुर जिला पटना बिहार ।
2- मुन्ना साहू पुत्र स्व0 रामेश्वर साहू निवास- कंकड़बाग रोड नंबर थाना कंकरबाग जिला पटना बिहार ।
बरामदगी- 180 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब 8 PM व आर्टिगा कार BR- 01-PB-9180 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जमानिया गाजीपुर।
2- उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी थाना जमानिया गाजीपुर।
3- कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, थाना जमानिया गाजीपुर।
Categories: Breaking News