Breaking News

प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर कन्सल्टेंट संस्था के 9 अवर अभियंता और 10 सर्वेयरों पर नोटिस जारी

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। परियोजना अधिकारी डूडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बैठक हुई। इसमे अधिकारी राम सिंह राही ने योजना की धीमी प्रगति पर कंसल्टेन्ट संस्था के 9 अवर अभियन्ताओं और 10 सर्वेयरों को नोटिस जारी किया और दो दिन मे स्पष्टीकरण मांगा है। 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा न होने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होने बताया कि सरयू बाबू इन्जिनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 को वित्तीय वर्ष 2019-20, 7307 आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था। लेकिन अब तक मात्र 900 आवासों का ही निर्माण हुआ है तथा 6407 आवासों के निर्माण का कार्य शेष है।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि अवर अभियन्ता अरविन्द कुमार गुप्ता, गाजीपुर, अनिल कुमार मौर्या
जंगीपुर, दिव्यांशु मिश्रा सैदपुर, अखिलेश कुमार सिंह जमांनिया, मयंक राय बहादुरगंज, विरेन्द्र कुमार यादव दिलदारनगर, अव्दुल रहीम सैदपुर, रविन्द्र साहनी मुहम्मदाबाद, एवं सर्वेयर विनोद कुमार यादव गाजीपुर, अमन कुमार जायसवाल जंगीपुर, हरेन्द्र कुमार भारती सादात, रामबहादुर सिंह बहादुरगंज, संजय कुमार श्रीवास्तव गाजीपुर, तेजबहादुर यादव मुहम्मदाबाद आदि लोगो को नोटिस जारी कर दो दिन मे स्पष्टीकरण मांगा गया है। 31 मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा न किया गया तो बर्खास्तगी की कार्यवाही भी इन सभी पर की जायेगी। परियोजना
अधिकारी ने कहा कि किसी भी लाभार्थी से पैसा मांगने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। इस बैठक मे
सी0एम0एस0 हरे राम तिवारी, सी0एल0टी0सी0 नरेन्द्र कुमार सिंह, एम0आई0एस0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, सरयू बाबू इन्जिनियर के एम0आई0एस0 रघुमंश मणि तिवारी आदि मौजूद रहे।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply