संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा सैदपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाने में कार्यालय सीसीटी-एनएस, मेस, आरक्षी बैरक माल खाना एवं हवालात का निरीक्षण किया गया। उसके बाद बीट पुलिस अधिकारियों से उनके बीट से संबंधित जानकारी ली गई। तथा कोतवाली सैदपुर थाने का जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली के त्योहार की जो तैयारियों की गई है, उसकी भी जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। होली के त्योहार को देखते हुए हर तरफ पुलिस की टीम भी तैनात कर दी गई है।
Categories: Breaking News