Breaking News

होली का त्योहार आपसी भेद-भाव को दुर कर आपसी भाई-चारा को देता है बढ़ावा: जिलाधिकारी

संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा।

आजमगढ़। होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ने का त्योहार है। होली का त्योहार आपसी भेद-भाव को दुर कर एवं आपसी भाई-चारा को बढ़ावा देता है। उन्होने कहा कि किसी भी त्यौहार को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने मे समाज की आन्तिरक सामाजिक शक्तियाॅ की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी लोग संस्कृतिक परम्परा को बनाये रखे।

हमारे देश में विभिन्न धर्मो के लोग रहते है, और अपने पूर्वजों एवं रिति-रिवाजों के अनुसार अपने त्यौहारो को मनाते है। उन्होने कहा कि होली के त्योहार को खुशी से शान्तिपूर्ण ढंग से मनाए और कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नही है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि प्रणित श्रीवास्तव व ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिए कि शहर क्षेत्र में साफ-सफाई कराये और पानी की प्राप्त व्यवस्था हो, पानी की कही कोई समस्या न हो।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply