Breaking News

होली के त्यौहारो को देखते हुए हर जगह प्रशासन और पुलिस की कड़ी नज़र

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर।  होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है और हर जगह पुलिस की कड़ी नज़र भी है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तर पर क्युआरटी टीम गठित की गई हैं। जिसमें से एक क्युआरटी टीम मुहम्मदाबाद में रहेगी, दूसरी टीम सैदपुर में रहेगी तथा बाकी की चार क्युआरटी टीम जिला मुख्यालय पर रहेंगी जो किसी भी सूचना पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तुरंत पहुंचेंगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने 307 अतिरिक्त होमगार्डों की मांग की है इसके अलावा जितने भी होलिका दहन के स्थान चिन्हित हैं, वहां पर बीट टीम भेजकर शांति समिति की बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिले में कुल 14 होली के जुलूस निकलते हैं। जिनके रूट तथा सुरक्षा के बारे में पहले ही बैठक की जा चुकी है। होली में शराब पीकर उपद्रव की घटनाएं सामने आती हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा भट्टे तथा अवैध शराब की दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा यदि सरकारी भांग, गांजा की दुकानों के अलावा यदि कहीं भी गांजा और भांग अवैध रूप से बिक्री होते हुए आया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में जो भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply