संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत फिर से 04 चोर पकड़े गए हैं। नंदगंज राजेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कार्य में लगे थे कि सूचना मिली कि चोरों का सरगना मृत्युजन्य कुशवाहा अपने साथियों के साथ चोरी का ट्रैक्टर लेकर भागने वाला है। सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम कुसुम्ही खुर्द चौराहे पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को पकड़ लिया तथा एक ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद कर ली। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पर मृत्युजन्य कुशवाहा ने बताया कि मेरे घर पर चोरी की तीन मोटर साइकिल रखी हुई है। कुशवाहा और उसके साथियों ने बताया कि हम लोग गाड़ियां चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर उस गाड़ी का इस्तेमाल करते या उसको बेच देते हैं। बरामद ट्रक के संबंध में बताया कि हमने ट्रक रात में चिरई गांव ब्लाक के बालू मण्डी से चोरी किया था एवं तीनो मोटर साइकिलो के बारे में बताया कि 01 मोटर साइकिल थाना मरदह, 02 थाना चेतगंज और 03 मोटर साइकिल जनपद मऊ से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम–
(1) मृत्युंजय कुशवाहा पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम- तराव थाना सैदपुर जिला गाज़ीपुर। (2) सतीश कुमार पुत्र राम सहाय राम निवासी ग्राम- बारही थाना मरदह जिला गाज़ीपुर। (3) कृष्ण कुमार पुत्र रामाशंकर राम निवासी ग्राम- बरही थाना मरदह जिला गाज़ीपुर। (4) मुकेश राजभर पुत्र प्रमोद राजभर निवासी ग्राम- बीरबलपुर थाना बिरनो जिला गाज़ीपुर।
बरामदगी-
(1) एक अदद ट्रैक्टर स्वराज। (2) तीन अदद मोटर साइकिल क्रमशः (1) स्प्लेंडर प्लस हीरो। (2) स्प्लेंडर सुपर। (3) हीरो स्प्लेंडर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
(1) राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष नंदगंज जनपद गाज़ीपुर। (2) उप निरीक्षक संजय कुमार मिश्र और बलवंत थाना नंदगंज जनपद गाज़ीपुर। (3) कॉन्स्टेबल सुभाष यादव, कॉन्स्टेबल कासिम सिद्दीकी, कॉन्स्टेबल अजय कुमार गुप्ता, कॉन्स्टेबल सुबरन यादव थाना नंदगंज जनपद गाज़ीपुर।
Categories: Breaking News