Breaking News

गाज़ीपुर के लाल ने पाया प्रथम स्थान: परिवार में खुशी का माहौल

ब्यूरो रिपोर्ट/गाज़ीपुर।  ऋषि कुमार सिंह ने यूपीएससी की इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम 2019 में सफलता पाई है। उन्होंने आईएफएस परीक्षा 2019 में पहली रैंक हासिल कर टॉप किया है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। ऋषि के पिता रमेश कुमार सिंह यूपी के कृषि विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं। उनकी मां नीलम सिंह गृहणी हैं। ऋषि के बाबा रमाकांत सिंह गाज़ीपुर पीजी कालेज में केमिस्ट्री विभाग के एचओडी रह चुके हैं और ऋषि के एक चाचा राकेश कुमार सिंह यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर फतेहपुर में, दूसरे चाचा राजेन्द्र कुमार सिंह जीआरपी में इंस्पेक्टर के पद पर मुगलसराय में तैनात एवं तीसरे चाचा राघवेंद्र कुमार सिंह व्यवसायी है। ये सभी लोग गाज़ीपुर में रहते है।

ऋषि का इससे पहले सीआईएसएफ में असिटेंट कमांडेंट पद पर चयन हो चुका है। ऋषि ने अपनी स्कूली शिक्षा गोरखपुर से शुरू की। उन्होंने लिटिल फ्लावर स्कूल से 10 वीं की परीक्षा पास की,जबकि लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल से 12 वीं शिक्षा पूरी की। ऋषि इसके बाद पिलानी चले गए। जहां बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंसेज से उन्होंने बीटेक किया। वो दिल्ली में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।आईएफएस टॉप करने के पहले ऋषि का चयन सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हो चुका है। ऋषि की सफलता से उनके ग़ाज़ीपुर स्थित आवास पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। परिजनों को उम्मीद है कि ऋषि यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल करेंगे।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply